इस रक्षाबंधन पर लाएं केवल ₹750 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर
नई दिल्ली
LPG Latest Price:रक्षाबंधन के डेट को लेकर भले ही कन्फ्यूजन हों, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको ₹750 में भी मिलेगा, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। बता दें घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 जुलाई को बदले थे और एक अगस्त को केवल कॉमर्शियल सिलेंडर ही सस्ते हुए थे। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
अब बात करते हैं उस सिलेंडर की जिसकी दिल्ली में कीमत 750 रुपये तो लखनऊ में 777 और जयपुर में 753 रुपये का है। पटना में 817 रुपये का तो इंदौर 770 रुपये का मिल रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की। इसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी।