खेल

कॉमनवेल्थ में भारत का आठवें दिन के मुकाबलों का शेड्यूल

 बर्मिंघम

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। खास तौर से मुक्केबाजी में भारत के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और 7 पदक पक्के कर लिए हैं। वहीं पुरुष हॉकी टीम ने पूल में शीर्ष पर रहकर अंतिम चार में जगह बना ली है। इसके अलावा टेबल टेनिस, स्क्वाश, पैरा टेबल टेनिस के लीग मैचों में दिग्गज खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया जबकि पावरलिफ्टिंग में निराशा हाथ लगी। वहीं खेल के आठवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों पर नजर बनी रहेगी। आज से रेसलिंग प्रतियोगिता की भी शुरुआत हो रही है। इस खेल में भारत पदक के प्रबल दावेदारों में से एक है। ऐसे में आठवें दिन भी भारत की झोली में कई सारे पदक आने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं क्या हैं आज का पूरा शेड्यूल, किन खेलों में भारत के खिलाड़ियों से है मेडल की सबसे अधिक उम्मीद।

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
 
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़:

पहला दौर – हीट दो: ज्योति याराजी – दोपहर 3.06 बजे

महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर:

ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली – 4.10 बजे महिला 200 मीटर सेमीफाइनल दो:

हिमा दास – रात 12.53 बजे (शनिवार)

पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे

बैडमिंटन (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू):

महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद

पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल:

पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप

पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल :

किदांबी श्रीकांत

लॉन बॉल्स:

महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड – दोपहर 1 बजे

स्क्वैश:

पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल:

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल– 12 बजे (शनिवार)

टेबल टेनिस:

मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल :

जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा – दोपहर दो बजे

मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल :

अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला– दोपहर दो बजे

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल :

श्रीजा अकुला – दोपहर 3.15 बजे महिला एकल

प्री क्वार्टर फाइनल :

रीथ टेनिसन – दोपहर 3.15 बजे

हॉकी:

महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – रात 10.30 बजे।

कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे शुरू):

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पूनिया

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पूनिया

महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक

महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान

महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *