जबलपुर

न्यू लाइफ अग्निकांड के फरार डाक्टर्स पर इनाम घोषित

जबलपुर
 जबलपुर स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल अग्निकांड में आरोपी बनाए गए डाक्टर निशिंत गुप्ता, संजय पटेल, डाक्टर सुरेश पटेल एवं सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, वहीं पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में सोमवार को आग लग गई थी जिसके बाद करीबन 8 लोगों की जलने से मौत हो गई थी वही 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड में 8 लोगों की मौत व 5 लोग बुरी तरह झुलस गए थे, जिसपर पुलिस ने हास्पिटल के डायरेक्टर व प्रोपराइटर डाक्टर निशिंत गुप्ता, सुरेश पटैल, डाक्टर संजय पटैल, डाक्टर संतोष सोनी, सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय व सहायक मैनेजर राम सोनी के खिलाफ विजय नगर थाना में धारा 304, 308, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, जिसमें पुलिस ने सहायक मैनेजर राम पिता महेन्द्र सोनी 29 वर्ष निवासी रामवार्ड पनागर व डाक्टर संतोष सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया, वहीं तीन आरोपी डाक्टर निशिंत पिता जयमंगल प्रसाद गुप्ता निवासी शीतलपुरी कालोनी उखरी कोतवाली, संजय पटेल निवासी नया पैट्रोलपंप शीतला माई के पास थाना घमापुर, सुरेश पटैल पिता जगदीश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी राममंदिर के पास गांधी वार्ड नरसिंहगढ जिला दमोह हाल संजीवनी नगर व सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है, इसके बाद भी चारों का कहीं पता नहीं चल सका है, जिसपर गुरुवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *