खेल

पूर्व विकेटकीपर दीपदास ने कहा, टी20 विश्व कप में एक साथ 3 विकेटकीपर हो सकते हैं प्लेइंग XI का हिस्सा

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरने वाली है इसको लेकर लगातार चर्चा चल रही है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा एक युवा बल्लेबाज को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना है। उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में एक साथ तीन विकेटकीपर भी जगह बना सकते हैं। दीप ने कहा, "ऐसा कई अच्छे विकेटकीपर हैं जो काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। वो टीम में सिर्फ विकेटकीपर ही नहीं बल्ले बल्लेबाज के तौर पर भी फिट हो सकते हैं। ईशान किशन, रिषभ पंत, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक इनके अलावा कुछ और भी नाम हैं जैसे जितेश शर्मा जो इसी अभी बन रहे हैं। उन्होंने आइपीएल के दौरान काफी अच्छा किया है।"

"मुझे ऐसा लगता है कि भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं। मैं इन सभी को लेकर बल्लेबाजी के नजरिए से भी सोच रहा हूं। ऐसी स्थिति में आप दो या तीन विकेटकीपर को भी अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। जैसे मैं उदाहरण के तौर पर केएल राहुल को ओपनिंग के लिए रखता हूं, रिषभ पंत मिडिल आर्डर और फिर दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर टीम में हो सकते हैं।"   दीप ने आगे कहा, "केएल राहुल और रोहित शर्मा (टी20 विश्व कप में ओपनिंग जोड़ी) मेरी पहली पसंद होंगे। तीसरे ओपनर की बात करें तो आप पृथ्वी शॉ को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। उन्होंने ओपनिंग स्लॉट पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है और आपको एक दम से अलग तरह का खेल लेकर आते हैं। जिस तरह से वह शुरुआत करते हैं, वो आपको 70, 80 रन या शतक नहीं देने वाले लेकिन वह आपको तूफानी शुरुआत जरूर दिला सकते हैं।" "ईशान किशन के अगर आप इंटरनेशनल करियर को देखें तो काफी अच्छा किया है। वह काफी अच्छी शुरुआत करते हैं लेकिन फिर विकेट खो देते हैं। पिछले कुछ मुकाबलों को भी आप इसके उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *