भोपाल

बेटे ने पिता को बाइक की चाबी देने से किया मना, गुस्साए पिता ने कुल्हाड़ी से किया हमला; कटा हाथ लेकर खुद पहुंचा थाने

 दमोह
 
दमोह जिले में गुरुवार दोपहर पिता ने अपने बेटे का हाथ काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 52 साल के मोती कच्छी ने अपने 30 वर्षीय बेटे संतोष का हाथ काट दिया क्योंकि बेटे ने पिता को अपनी मोटरसाइकिल की चाबी देने से इनकार कर दिया था। दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने कहा, 'मोती ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है।'

एसपी ने कहा, 'जिले के बोबई गांव निवासी मोती ने अपने बेटे संतोष (30) से बाइक की चाबी मांगी। बेटे ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इससे पिता नाराज हो गया। उसने अपने भाई राम किशन के साथ मिलकर अपने बेटे की पिटाई की। इस दौरान बेटा उससे बहस करता रहा। ऐसे में आगबबूला मोती ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और बेटे पर हमला कर दिया। उसका बायां हाथ कट गया।'

संतोष की पत्नी उसे अस्पताल लेकर गई जबकि मोती हाथ और कुल्हाड़ी लेकर बाबई थाने पहुंच गया। गंभीर हालत में डॉक्टर ने संतोष को जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन जबलपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइक की किस्त नहीं भर पाने की स्थिति में बेटे ने पिता से मदद मांगी थी, जिसपर उसने मना कर दिया था। वहीं गुरुवार को जब पिता ने बाइक की चाबी मांगी तो बेटे ने इनकार कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *