देश

कोरोना के मामले में देश के अंदर आई मामूली कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 18,738 नए केस

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। हालांकि, कोविड के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोविड संक्रमण के 18,738 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार 6 अगस्त को 19406 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस दौरान 19928 मरीज ठीक हुए हैं।

 हालांकि राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से सक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट एक बार फिर से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 1,34,933 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अभी तक कुल 43484110 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा अभी तक 526689 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।

देशभर में जारी है कोरोना टीकाकरण अभियान वहीं, देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 2,06,21,79,411 डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 32,73,551 डोज पिछले 24 घंटों के भीतर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *