मनोरंजन

रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज

टेलिविजन की दुनिया में मशहूर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने 10वें सीजन के साथ एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। रविवार को कलर्स टीवी ने नया प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें कन्फर्म कंटेस्टेंटस की झलक दिखलाई है। इस बार इस शो में जिन सितारों ने हिस्सा लिया है उनमें निया शर्मा, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत आदि शामिल हैं। इस शो का आखिरी सीजन साल 2016 में आया था और अब लंबे समय बाद टीवी की ही दुनिया के चर्चित सिलेब्रिटीज़ अपने डांस का जलवा इस टीवी शो पर दिखाते नजर आएंगे।

इस नए प्रोमो वीडियो में निया शर्मा पहले ग्रीन और फिर ब्लैक आउटफिट में डांस मूव्स दिखआती नजर आ रही हैं। निया पहली कंटेस्टेंट हैं जो Jhalak Dikhhla Jaa के इस सीजन के लिए कन्फर्म हुई हैं। इस शो के जरिए वह 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के बाद पहली बार टीवी में एंट्री करने जा रही हैं, जो साल 2020 में आया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'निया शर्मा आ रही है करने स्टेज को अपनी झलक से ट्रांसफॉर्म। देखिए झलक दिखला जा जल्द ही सिर्फ कलर्स पर।'

दूसरे प्रोमो वीडियो में 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे नजर आ रही हैं। इस वीडियो में शिल्पा के डांस में फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है और 'झलक दिखला जा' के टाइटल सॉन्ग पर मूव्स दिखा रही हैं। इस शो के जरिए शिल्पा शिंदे फर्स्ट डांस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है, 'शिल्पा शिंदे आई है फिर एक बार रिऐलिटी टेलिविजन पर आपका दिल चुराने, पर इस बार एक अनोखी झलक के साथ।'

धीरज धूपर का वीडियो पर इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में वह 'झलक दिखला जा' के पॉप्युलर टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा गया है, 'धीरज धूपर के साथ हो जाइए तैयार मिलाने ताल से ताल।'

प्रोमो में जिन कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की झलक दिख रही है उनमें पारस कलनावत भी हैं, जिनका टीजर वीडियो धूम मचा रहा है। पारस हाल ही में 'अनुपमा' शो को छोड़ने को लेकर चर्चा में रहे थे, जो कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अपनी ऐक्टिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीत चुके पारस अब 'झलक दिखला जा' के स्टेज पर अपना डांस का जादू दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

शो को जज कर रहे हैं करण और साथ में होंगी माधुरी
Jhalak Dikhhla Jaa शो को फिल्ममेकर करण जौहर और माधुरी दीक्षित जज कर रही हैं। बॉलीवुड एक्टर डांसर नोरा फतेही भी उन्हें जॉइन करने जा रही हैं। शुक्रवार को ये सभी 'झलक दिखला जा 10' के सेट के बाहर नजर आए थे।

निया शर्मा, धीरज धूपर, शिल्पा, पारस के अलावा नीति टेलर और अमृता खानविलकर भी इस सीजन के हिस्सा हैं। बताया जाता है कि इस सीजन के लिए सिंगर टोनी कक्कड़, अली असगर, सुमित व्यास से भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए सम्पर्क किया गया था, लेकिन इन्हें लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *