भोपाल

दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर करें काम : कृषि मंत्री पटेल

भोपाल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा में जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद और अन्य जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जिला पंचायत सभाकक्ष में नवगठित जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन भी संपन्न हुआ। मंत्री पटेल ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधि दलगत भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा राम कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले का सर्वांगीण विकास कर देश में नम्बर वन जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण कड़ी पंच है। पंचो को ग्रामीणों की समस्याएँ शीघ्रता से निराकृत कर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महती भूमिका निभानी है।

कार्यक्रम में नगर पालिका हरदा की अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया और उपाध्यक्ष अंशुल गोयल तथा टिमरनी नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, खिरकिया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत खनूजा, सिराली नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र, टिमरनी, हरदा और खिरकिया के जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित जिले की विभिन्न पंचायतों के सरपंच, पंच और अन्य पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे।

ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य का किया शुभारंभ
मंत्री पटेल ने हरदा के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित शासकीय गोदाम में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल उपार्जन कार्य का शुभारंभ किया। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि देश में मूंग का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश में ही होता है। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रति हेक्टेयर उत्पादन मध्यप्रदेश में सबसे अधिक हरदा जिले में होता है। साथ ही सर्वाधिक मूंग उत्पादन वाले जिलों में हरदा जिला भी शामिल है।

हर घर तिरंगा लगाने का दिलाया संकल्प
मंत्री पटेल ने नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और आमजनों को "हर घर तिरंगा" अभियान में तिरंगा लगाने और अन्य लोगों को भी तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *