व्यापार

पाकिस्तान-नेपाल में ₹11 तक सस्ता हुआ पेट्रोल

 नई दिल्ली
 
कच्चे तेल की कीमतें अब 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं, वहीं कई देशों में पेट्रोल सस्ता हो गया है। 20 जून की तुलना में एक अगस्त 2022 को पड़ोसी नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत भारतीय रुपये में 124.27 रुपये से घटकर अब 113.01 रुपये रह गई है। वहीं, भारत में पेट्रोलियम कंपनियां दाम न बढ़ने की वजह से नुकसान का रोना रो रही हैं।
 

globalpetrolprices.com पर एक अगस्त को जारी रेट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 86.71 (20 जून का रेट) भारतीय रुपये प्रति लीटर से घटकर 75.89 रुपये पर आ गई है। जबकि, भूटान में करीब 8 रुपये महंगा होकर पेट्रोल 92.08 से 100.52 रुपये पर पहुंच गया है। अगर आर्थिक और ईंधन संकट से जूझ रहे श्रीलंका की बात करें तो 20 जून से 1 अगस्त के बीच पेट्रोल की कीमत करीब 27 रुपये लीटर बढ़ी है। 20 जून को श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 98.28 रुपये थी और अब 119.05 रुपये हो गई है।

 

बांग्लादेश में पेट्रोल के दाम में 51.7 फीसदी और डीजल में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जो इतिहास में सबसे ज्यादा है। ईंधन कीमतें बढ़ाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। भारत में भी पेट्रोल की औसत कीमत अभी 104.18 रुपये है। बता दें दुनिया में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा हांगकांग में है।
 
globalpetrolprices.com पर 1 अगस्त को जारी पेट्रोल के नए रेट के मुताबिक हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20 जून की कीमत 233.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 235.23 रुपये हो गई है। वहीं,  वेनुजुएला में भी पेट्रोल का रेट 1.73 रुपये से 1.75 रुपये हो गया है। दुनिया में 6 ऐसे देश वेनुजुएला, लीबिया, ईरान, अल्जीरिया, कुवैत और अंगोला हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर से भी कम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *