देश

अब भवारना पंचायत की पूर्व महिला वार्ड पंच लापता

भवारनास
भले ही भवारना पुलिस हाल ही में गुग्गासहोल से लापता हुई एक नाबालिग बच्ची को चौबीस घंटे में ढूंढ निकालने की सफलता के लिए अपनी ही पीठ थपथपा रही हो। लेकिन भवारना पंचायत की ही पूर्व महिला वार्ड पंच सीमा देवी के लापता होने के दो हफ्तों के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे उसके परिजनों व रिश्तेदारों में रोष पनप रहा है। ये लोग जल्द ही पुलिस थाना भवारना का घेराबंदी करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना भवारना के तहत भवारना पंचायत की पूर्व वार्ड पंच सीमा देवी घर से पालमपुर किसी काम से तो गई। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी घर वापस नहीं आई है।उसके पति मोहिंदर ने पुलिस थाना भवारना में 28 जुलाई को अपने सभी रिश्तेदारों में सीमा को ढूंढने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मोहिंदर के मुताबिक गुम होने की पिछली रात उसकी पत्नी के साथ मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन वह सुबह अच्छे मूड में ही थी उसकी दो बेटियां व एक 11 साल का बेटा है, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी कर दी है।

बूढ़ी मां पर टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़
सीमा देवी का जहां एक 11 साल का बेटा उसके वापस आने की राह देख रहा है वहीं उनके घर उनकी बूढ़ी सास अहिल्या देवी का भी रो रो कर बुरा हाल है। घर आने वाले हर किसी से वह उसकी बहु को ढूंढने की गुहार लगा रही है,वहीं अन्दर ही अंदर उसे किसी अनहोनी के होने का भी डर सता रहा है।वह अपने बेटे को अपनी आंखों के सामने रोता देख ओर परेशान होता देख ओर दुखी हो रहीं हैं।

मायके पक्ष से नहीं की गई कोई शिकायत
अक्सर महिलाओं के लापता होने के मामलों में देखा गया है कि महिला के मायके पक्ष वालों की इस संदर्भ में काफी गंभीर प्रतिक्रिया सामने आती हैं काफी संख्या में मायके पक्ष के लोग पुलिस थाने का घेराव कर पति और सास आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस में भी शिकायतें दर्ज करवाते हैं। लेकिन सीमा देवी के मामले में मायका पक्ष चुप क्यों है यह भी पहेली बना हुआ है । मायके पक्ष की ओर से पुलिस में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है न ही पुलिस ने इस मामले में मायके पक्ष से कोई पूछताछ की है जो भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

लापता महिलाओं समेत कई लोगों के मिल चुके हैं शव
यदि पूर्व की घटनाओं का जिक्र करें तो अधिकतर महिलाएं जो लापता हुई है उनमें से कई के शव ही बरामद हुए हैं इन्ही में से हाल ही में भवारना के ही साथ लगती पंचायत रमेहड़ की लापता युवती का शव बैजनाथ में मिला था वह भी घर से मायके ही गई थी।जिसके बाद मायका पक्ष ने ससुराल में आकर काफी हंगामा किया था और पुलिस के पहरे में संस्कार किया गया था।भवारना के ही भाडल देवी के सतपाल जो टैक्सी चालक था पिछले दो महीनों से लापता है,भवारना के ही युगल किशोर हो या फिर पुढवा से व्यास देव,डूहकी से ओमप्रकाश यह सब लापता होने के बाद आज तक नहीं मिले।

यह बोले थाना प्रभारी भवारना प्रताप सिंह
भवारना थाने में सीमा देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसके बाद पुलिस ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग से तथ्य जुटाए हैं ,इस संदर्भ में पुलिस ने शक के आधार पर कुछ स्थानीय लोगों को थाने में तलब कर पूछताछ की गई है इसके साथ हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि सीमा को ढूंढने में मदद मिले।

यह बोले डीएसपी गुरबचन सिंह
पुलिस गुम हुए व्यक्ति या महिला का हुलिया व पता प्रदेश के सभी थानों और चौकियों में देती है।यदि व्यक्ति का कोई मोबाइल फ़ोन हो तो उसे भी ट्रेस पर लगाया जाता है।इसी तरह यदि पुलिस प्रदेश के कहीं बाहर भी जाए तो भी अपने स्तर पर छानबीन जारी रखती है।सीमा देवी मामले में भी पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *