जबलपुर

नित्यक्रिया के लिए निकली युवती की गला दबाकर हत्या

कटनी
थाना क्षेत्र के कछारगांव छोटा में शनिवार देरशाम एक युवती की लाश बेलकुण्ड नदी के किनारे कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार को पुलिस ने डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। शार्ट पीएम में खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है।

थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने बताया कि कछारगांव छोटा निवासी पूनम पिता लक्ष्मण पटेल (21) शनिवार सुबह नित्यक्रिया के लिए निकली थी। जो देरशाम तक लौट कर घर नहीं आई। युवती के घर में सिर्फ उसकी मां थी। मां ने तलाश की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। पिता बकरी चराने गए थे। तीनों भाई भी काम पर गए थे। भाई जयकुमार शाम को घर आया तो मां ने बहन के घर नहीं लौटने की जानकारी दी। भाई खोजबीन के लिए निकला तो देरशाम युवती बेलकुण्ड नदी से कुछ दूरी पर भैयाजी तिवारी के बगरे में लगे बांस के पास मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। एसडीपीओ मोनिका तिवारी, थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। युवती की लाश को उमरियापान अस्पताल में सुरक्षित रखवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *