इंदौर

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा फहराने की अलख जगाने हेतु निकाली सहकारिता तिरंगा यात्रा

धार
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठ पर देषभर में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सहकारिता विभाग की अगुवाई मेंजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, विपणन संघ, प्राथमिक कृषि साख सहकारीसंस्थाएॅ, साख सहकारी संस्थाओं के द्वारा आज बुधवार को वाहन तिरंगा यात्रा काआयोजन कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया,तिरंगा यात्रा को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी केे.एल.मीणा द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर लालबाग से रवाना किया गया। यात्रा नौगांव, हटवाडा, छत्री चौराहा,धारेश्र्वर मंदिर, पौ चोपाटी, नालछा दरवाजा, बस स्टेण्ड, मोहन टाकिज, त्रिमुर्तिचौराहा होते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय भवन दिनदयाल पुरम में समाप्त हुई,तिरंगा यात्रा मे देष भक्ति से परिपुर्ण गीतों के बीच बडी संख्या में लोग शामिल हुए।उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया के द्वारा चर्चा में बताया गया कि तिरंगा यात्रा काउददेष्य लोगो में राष्ट्रीय भावना को जागृत कर लोगो को 13 अगस्त से 15अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना बताया गया। तिरंगा यात्रा में जिलासहकारी केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक पीएस धनवाल, बीएस सोलंकी, प्रषासक, जिला सहकारीसंघ, सुरेन्द्रसिंह पंवार प्रबंधक जिला सहकारी संघ एवं बडी संख्या में कर्मचारियोंने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *