देश

रक्षाबंधन पर पिता के साथ गंगा नहा रहा बालक डूबा

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में ही नवाबगंज के कोराली गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार अपने भाई अमलेश राकेश और बेटे 13 वर्षीय ऋषि कुमार के साथ गंगा स्नान करने कोटरा बहादुरगंज घाट गए थे। गंगा स्नान के बाद मिथलेश अपने भाइयों व ऋषि के साथ बाहर निकल आए। इधर सभी लोग कपड़े पहन रहे थे कि तभी अचानक ऋषि दोबारा गंगा में स्नान करने चला गया। नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में चला गया।

गहरे पानी में वह डूबने-उतराने लगा। जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे बचाने के लिए पानी में उतरे लेकिन तब तक वह डूब गया था। ऋषि को बेहोशी की हालत में गंगा से खींचकर बाहर लाने के बाद इलाज के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋषि कक्षा 5 का छात्र था। वह इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन है। रक्षाबंधन के अवसर पर घर में उत्साह का माहौल था लेकिन इस अनहोनी ने सबको गहरा सदमा दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *