देश

शहीद भाई की कलाई पर बहन ने बांधी राखी, आपको भावुक कर देगी यह कहानी; यूजर्स बोले- देश का सच्चा सपूत

जोधपुर
 
देशभर की बहनों ने गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा। दरसअल, राजस्थान में एक बहन ने अपने शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी। दिल को झकझोर देने वाली इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन पर वेदांत बिड़ला ने शेयर किया है।

तस्वीर में नजर आ रही बहन अपने शहीद भाई गणपत राम कडवास की कलाई पर राखी बांधते हुए दिख रही है। भारतीय सेना के इस बहादुर जवान ने जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। पोस्ट को शेयर करते हुए वेदांत ने लिखा, 'यही भारत को अविश्वसनीय बनाता है। भावुक और गर्व का क्षण। भाई को खोने का दुख और उसपर गर्व कि उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'रक्षाबंधन के मौके पर यह बहन भावनात्मक रूप से काफी व्याकुल है क्योंकि वह अब अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकती। इसलिए उसने भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी। शहीद गणपत राम कडवास राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां खुदियाला गांव के रहने वाले थे। वह जाट रेजीमेंट से थे। 24 सितंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से लड़ते हुए उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।'

इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा रिएक्शन और ढेर सारी कमेंट मिल चुके हैं। इस पोस्ट ने बहुत से लोगों के दिलों को छुआ है। यूजर्स ने देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सेना के जवानों को धन्यवाद दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'अमर जवान..यादों और जिंदगी से कभी नहीं जाते।' दूसरे ने लिखा, 'भाई हमेशा भाई रहता है..मां भारती को सलाम।' तीसरे ने लिखा, 'शहीद और उसके परिवार को सैल्यूट और सम्मान।' चौथे ने लिखा, 'जय जवान। देश का सच्चा सिपाही और सपूत। भारत माता की जय।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *