उत्तरप्रदेश

मेरठ में तिरंगा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे जेपी नड्डा, सीबीआई के डिप्टी एसपी को कुचलने की कोशिश

 मेरठ
 उत्तर प्रदेश में आज सीएम योगी हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज मेरठ में तिरंगा यात्रा की शुरूआत करेंगे। सहारनपुर में एटीएस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। गोरखपुर में सीबीआई के डिप्टी एसपी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश हुई है। उनकी गाड़ी को दो बार तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। इस घटना में ड्राइवर की सूझबूझ से डिप्टी एसपी की जान बची और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यहां आपको उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर की लगातार अप्डेट मिलती रहेगी।
 
सीबीआई अधिकारी को जान से मारने की कोशिश

सीबीआई अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव की कार को ट्रक ने दो बार टक्कर मारी। इस दौरान उनके ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रक सड़क किनारे पड़ी गिट्टी में घुसकर पलट गई जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
 
स्वतंत्रता दिवस पर नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट, हर आने-जाने वाले की तलाशी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट कर दिया गया है। सीमा के साथ ही पगडंडियों और नाकों पर एसएसबी व पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। हर वाहन और हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *