खेल

उर्वशी रौतेला संग विवाद के बीच ऋषभ पंत की एक और इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल, जानें अब क्या कहा

 नई दिल्ली
 
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, उर्वशी ने एक इंटरव्यू में 'मिस्टर आरपी' को लेकर एक किस्सा सुनाया था जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। अब पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और नई स्टोरी शेयर की है जिसे इस विवाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
 
बता दें, उर्वशी रौतेला ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं वाराणसी में शूटिंग कर के दिल्ली आई थीं जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की। मिस्टर आरपी मेरे से मिलने आए थे और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आई तो थक गई थी और आकर सो गई। इतनी बार मुझे कॉल आया, मगर मुझे पता नहीं चला। जब मैं उठीं तो मैंने 16-17 मिस कॉल देखी। तब मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे और हम वहां मिले।'
 

इसके बाद ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी बताकर जो पोस्ट वायरल हुए उसके अनुसार भारतीय क्रिकेटर ने जवाब में कहा ‘कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’

उर्वशी ने पंत के इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा था 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *