देश

पंजाब में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य

चंडीगढ
कोरोना वायरस का संक्रमण पंजाब में एक बार फ‍िर डराने लगा है। देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना के मामले पंजाब से ही आ रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। एक एडवाइजरी में सरकार ने कहा कि सभी लोगों को सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, इनडोर और आउटडोर सभाओं, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।

सलाहकार ने कहा कि सभी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं और कलेक्‍शन सेंटरों को कोविड-19 जांच की पेशकश करनी चाहिए, जिसमें पंजाब सरकार के कोवा पोर्टल पर पॉजिटिव और निगेटिव परिणामों के साथ-साथ पूर्ण जांच विवरण शामिल हैं।

देश के 60 फीसदी मामले इन सात राज्यों में
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल, देश के सक्रिय मामलों में से 60 फीसदी से ज्यादा मामले 7 राज्य (पंजाब, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, तम‍िलनाडु, पश्चिम बंगाल, यूपी) और एक यूटी में देखने को मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,23,535 हैं। इसमें से आधे से अधिक सक्रिय 74,612 केस देश के सात राज्यों और एक यूटी में दर्ज हुई हैं।

पंजाब में सबसे ज्‍यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा सक्रिय मामले पंजाब में है। यहां पर 13,660 सक्रिय मामले हैं। वहीं, दूसरे नंबर महाराष्ट्र में 11,790 मामल हैं। कनार्टक में 10,054, केरल में 9,691, दिल्ली में 8840, तमिलनाडु में 8,288, प. बंगाल में 6,438 और उत्तर प्रदेश में 5,851 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दैनिक मामले 16,561 दर्ज हुए हैं। पिछले दिन की तुलना में संक्रमण दर में एक फीसदी का इजाफा हुआ हैं। 5.61 फीसदी दर्ज हुई है। वहीं, मरने वाले मरीजों की संख्या 49 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *