खेल

बांग्लादेश 400 वनडे मैच खेलने वाली 10वीं टीम बन गई

ढाका

एक तरफ वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई तरह के संशय लगाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर बांग्लादेश ने इस फॉर्मेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बांग्लादेश की टीम ने कुल 400 वनडे मैच खेल लिए हैं और ऐसा करने  वह है. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया मैच बांग्लादेश का 400वां मैच था.

बांग्लादेश ने अभी तक कोई वर्ल्डकप नहीं जीता है, ना ही उसके नाम कोई बड़ा टूर्नामेंट है. उसके बाद भी बांग्लादेश की क्रिकेट फील्ड में फैन फॉलोइंग बढ़िया है. वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश से जुड़े कुछ रिकॉर्ड और आंकड़ों पर नज़र डालिए…

1.    कुल वनडे खेले: 400, जीत: 144, हार: 249, कोई नतीजा नहीं: 7, जीत प्रतिशत: 36.64
2.    बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले. 81 मैच में 51 में जीत, 30 में हार मिली.
3.    भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने 36 वनडे खेले, इसमें 5 जीत और 30 हार शामिल हैं. एक मैच बेनतीजा निकला.
4.    सिर्फ स्कॉटलैंड, बरमूडा, हॉन्गकॉन्ग, यूएई ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ बांग्लादेश को कोई हार नहीं मिली है.
5.    जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ ऐसी टीमें हैं, जिनके खिलाफ बांग्लादेश को 10 या उससे अधिक जीत मिली हैं.
6.    बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन- तमीम इकबाल, 231 वनडे में 8074 रन.
7.    बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक- तमीम इकबाल, 14 शतक.
8.    बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा स्कोर- लिटन दास, 176 रन
9.    बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट- शाकिब अल हसन, 285 विकेट
10.    एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट- मशरफे मुर्तजा, 10 ओवर, 26 रन 6 विकेट (बनाम केन्या)
11.    सबसे सफल कप्तान- मशरफे मुर्तजा, 88 वनडे में 50 जीत.
12.    बांग्लादेश को पहली वनडे जीत लगातार 21 मैच हारने के बाद मिली थी, ये जीत केन्या के खिलाफ 17 मई 1998 को मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *