छत्तीसगढ़रायपुर

हर घर तिरंगा जन जागरण अभियान के तहत कृषि छात्रों ने निकाली तिरंगा पदयात्रा

रायपुर
आजादी के 75 वांअमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा झंडा के साथ पदयात्रा निकाली। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चन्देल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण मेजर डॉ जी के श्रीवास्तव निदेशक अनुसन्धान सेवायें डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी, अधिष्ठाता डॉ के एल नंदेहा समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं प्राध्यापकों ने इस पदयात्रा में भाग लेकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

आजादी की महत्ता और अंग्रेजों के समय में भारत की स्थिति और आजादी के बाद के भारत की स्थिति पर कुलपति जी ने अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला साथ ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने तिरंगे झंडे के इतिहास, गौरव और देशभक्ति के ओजस्वी भाव को समाहित कर छात्रों के अंतर्मन में देश प्रेम की भावना को जागृत किया। अधिष्ठाता डॉ के एल नन्देहा ने छात्रों के इस सुंदर आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दाम। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई डॉ पी एल जॉनसन एवं बालिका इकाई की प्रमुख डॉ सुबुही निषाद का में मार्गदर्शन छात्रों को मिला। इस दौरान छात्रों ने घर घर तिरंगा का वितरण किया।एवं छोटे बच्चों को देश भक्ति के प्रति उत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *