देश

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम

 चंडीगढ़

हरियाणा और पंजाब सरकारें चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने पर सहमत हुईं. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की, जिसमें यह समझौता हुआ.

हरियाणा और पंजाब सरकारें सहमत

दरअसल, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़े, इसके लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे इस क्षेत्र के उद्योग तरक्की करेंगे. इससे पहले हरियाणा और पंजाब सरकारें चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को लेकर सहमति जताई.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए जल्द सीधी फ्लाइट शुरू होगी. ये फ्लाइट इसी साल शुरू होगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 6 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सितंबर, 2015 को किया था. साल 2019 में इसके रनवे का विस्तार किया गया था. इसके बावजूद चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ शारजाह और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *