खेल

भारत और अफ्रीका के बीच होलकर स्टेडियम में कल होगी भिड़त

इंदौर
 इंदौर में 4 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी। इस टी-20 मैच के लिए इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। इंदौर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय क्रिकेट टीम के सितारा बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। दोनों टीमें आज इंदौर आएंगी। टीमों के बीच मंगलवार को होलकर स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के सचिव संजीव राव ने बताया कि दोनों टीमें चार्टर्ड फ्लाइट से सोमवार शाम 6.30 बजे इंदौर आएंगी। भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम मेरियट होटल में ठहरेगी। टीमों के अभ्यास सत्र की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इंदौर में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच होने जा रहा है। पिछली बार होलकर स्टेडियम में 7 जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था। उस समय भारतीय टीम में शामिल रहे केएल राहुल, विराट कोहली व ऋषभ पंत इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। टिकट की आस में दिनभर होलकर स्टेडियम के बाहर दर्शक इकट्ठा होते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *