खेल

रखीम ने टी-20 में मारा पहला दोहरा शतक: 77 बॉल में 205 रनों की खेली पारी ,सिर्फ 5 रन ही दौड़ कर बनाये

अटलांटा

टी-20 क्रिकेट में हर दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसका टूटना काफी मुश्किल लगता है. वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर रखीम कॉर्नवैल ने एक टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है, अपनी पारी में उन्होंने 22 छक्के जमाए और विरोधियों को पस्त कर दिया.

अमेरिका में चल रही अटलांटा ओपन-टी20 लीग में रखीम कॉर्नवैल ने ये कमाल किया है. उन्होंने 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल रहे. अपनी पारी के दौरान रखीम ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

रखीम की इस दमदार पारी के दमपर उनकी टीम अटलांटा फायर ने 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में स्क्वॉयर ड्राइव टीम इस मैच को 172 रनों से हार गई.

आपको बता दें कि यह कोई आधिकारिक टी-20 लीग नहीं है, ऐसे में टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड में इस पारी को नहीं गिना जाएगा. अपने भारी वजन और एक कमाल की कैच को लेकर मशहूर रखीम कॉर्नवैल ने अपनी पारी में 200 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए. यानी उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दौड़ कर लिए.

अगर टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 175 रनों की पारी खेली थी. गेल ने आरसीबी के लिए 2013 में यह पारी खेली थी, जिसमें 17 छक्के और 13 चौके शामिल थे.

सीपीएल में खेली थी 91 रन की विस्फोटक पारी
6 फीट 5 इंच लंबे कद के इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने सीपीएल में 27 सितंबर को 54 गेंदों पर 91 रन की दमदार पारी खेली थी. इस दौरान वह 9 रन से अपना शतक चूक गए थे. रहकीम ने इस दौरान 11 छक्के और दो चौके लगाए थे. मतलब की उन्होंने 74 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे थे. कॉर्नवाल ने यह कारनामा सीपीएल के क्वालीफायर वन में बारबाडोस रॉयल्स की ओर से गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेल रहे थे.

रहकीम कॉर्नवाल का क्रिकेट करियर
रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज की ओर से बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. वह स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में कुल 238 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो रहकीम ने 34 विकेट अपने नाम किए हैं. 76 फर्स्ट क्लास मैचों में रहकीम कॉर्नवाल ने 2695 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 354 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *