छत्तीसगढ़

शंकर उल्का व जांगिड आज आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंच रहे हैं जहां से वे दोनों विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे।  

 शंकर उल्का बुधवार को दोपहर 01.45 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा जगदलपुर पहुंचेंगे एवं रायपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 02.35 बजे रायपुर पहुंचकर सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। 8 जून को सुबह 10 बजे रायपुर से दुर्ग के लिये रवाना होंगे सुबह 11 बजे दुर्ग पहुंचकर चौहान एम्पीरियल में आयोजित दुर्ग संभागीय सम्मेलन में भाग लेंगे।  शाम 5 बजे दुर्ग से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8.10 बजे रायपुर से रायगड़ा (ओडिशा) के लिये रवाना होंगे।

विजय जांगिड बुधवार को रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचकर एवं सिम्स आॅडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित संभागीय सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। 8 जून सुबह 1 बजे रायपुर से दुर्ग के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे दुर्ग पहुंचकर चौहान एम्पीरियल में आयोजित दुर्ग संभगीय सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 5 बजे दुर्ग से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *