दिल्ली-एनसीआर में अभी और सताएगी गर्मी, 4 से 5 दिनों तक हीटवेव चलने की संभावना नहीं
नई दिल्ली
बारिश के साथ जून के महीने की शुरुआत हुई थी, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ था और लोगों को ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हुआ। लेकिन, अब दिल्ली-एनसीआर का पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, जिससे गर्मी और चुभन लोगों को अब महसूस होने लगी है।
हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से जारी डेटा के मुताबिक, आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 42 डिग्री पार पहुंचने के आसार है। साथ, अगले चार से पांच दिनों तक हीटवेव (लू) चलने की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार 8 जून को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। मौमस विभाग की मानें तो चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ सकता है। IMD के मुताबिक यूपी में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 9 जून से अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ेगा और पारा 41 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है। इसके बाद 12 व 13 जून को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। तो वहीं, दिल्ली में अगले 6 दिनों तक 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अगले चार से पांच दिन तक लू चलने की आशंका नहीं है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि, अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।