कालिका प्रसाद मिश्र नहीं रहे
रायपुर
समाज सेवी डॉ दिनेश मिश्र के पिता श्री कालिका प्रसाद मिश्र का आज प्रातः देहांत हो गया है।अंतिम यात्रा अपरान्ह 4.30 बजे निज निवास नयापारा ,फूल चौक,रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट ,बूढ़ापारा के लिए निकलेगी । वे डॉ.दिनेश मिश्र ,उमेश मिश्र,अर्चना पाण्डेय,अर्पणा शुक्ला के पिता ,श्री राजीव पाण्डेय(लवन) एवं श्री अरूण शुक्ल (राजनांदगांव) के ससुर, डॉ. प्रांजल,डॉ. प्रसून,डॉ. अबीर के दादा जी थे ।