राजनगर शासकीय महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस पर हुए कार्यक्रम….
राजनगर
राजनगर के शासकीय महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया के द्वारा महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे रोपित किए गए तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ठंडा एवं स्वच्छ व निर्मल पानी के लिए वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वाणी की चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात विविध आयोजनों के तहत बच्चों के साथ भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने संवाद भी स्थापित किया, जिसके तहत महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से भी वह अवगत होकर निराकरण हेतु उन्होंने शासकीय महाविद्यालय राजनगर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संजीव शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ मोनिका सिंह को आश्वस्त किया ।
आज के इस कार्यक्रम में नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , जनभागीदारी समिति के सदस्य राजेंद्र वर्मा, विनोद भारतीय, वीरेंद्र तिवारी के अलावा सत्कार समिति के खजुराहो संसदीय क्षेत्र से कपिल सोनी, पार्षद रवि नायक के अतिरिक्त महाविद्यालय के ब्रजराज सिंह, तैयब खान, निशा दीक्षित, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अल्पना सिंह, श्री स्वामी दीन प्रजापति एवं श्रीमती रिंकी पटेल उपस्थित रहे ।