छत्तीसगढ़

जनजातीय पारंपरिक सांस्कृतिक जीवनशैली पर तीन दिवसीय शोध-संगोष्ठी आज से

रायपुर

जनजातीय पारंपरिक सांस्कृतिक जीवनशैली: समकालिन परिदृश्य, संरक्षण के प्रयास एवं संभावनाएं विषय पर तीन दिवसीय शोध-संगोष्ठी का आयोजन पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्य्यनशाला के द्वारा किया जा रहा है। भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस संगोष्ठी में देश भर के जनजाति संस्कृति से जुड़े अनुसंधानकर्ता, विषय विशेषज्ञ एवं समाज के वैज्ञानिक भाग लेंगें। यह आयोजन 8 से 10 जून तक चलेगा।

विश्वविद्यालय के कला भवन सभा कक्ष में आयोजित इस संगोष्ठी में 8 जून को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अजय कुमार मंडावी होंगे। अध्यक्षता पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिानंद शुक्ल करेंगें। मुख्य वक्ता के रूप में टैगोर फेलो संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार प्रो. एस. एन. चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रो. वर्जिनियस खाखा, पूर्व अध्यक्ष खाखा कमेटी भारत सरकार एवं संयोजक प्रो. निस्तर कुजूर होंगें। 10 जून को समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज, विशिष्ट अतिथि टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्रो. विपिन जोजो, अध्यक्षता पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिानंद शुक्ल करेंगे एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रो. निस्तर कुजूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *