राजनीति

वीडी शर्मा आज से वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी लंच टेबल पर करेंगे दूर, चंदला से शुरूआत

भोपाल

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और बुजुर्ग नेताओं की नाराजगी लंच टेबल पर दूर होगी। यह फार्मूला प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव से ठीक पहले निकाला है। इसकी शुरूआत वे आज छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं। यहां के नाराज और वरिष्ठ नेताओं को साथ वे लंच करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छतरपुर के बछौन गांव पहुंच रहे हैं। यहां पर स्थित कालका माई मंदिर में दर्शन के बाद चंदला विधानसभा क्षेत्र के ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे जो लंबे समय से पार्टी से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं या पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वहीं ऐसे बुजुर्ग और सीनियर नेताओं को भी इसमे बुलाया गया है, जो कभी स्थानीय स्तर पर पार्टी की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाते थे। अब वीडी शर्मा स्वयं उस क्षेत्र को लेकर इनके मार्गदर्शन लेंगे। चंदला विधानसभा में लंच से इसकी शुरूआत हो रही है। इसके बाद वीडी शर्मा जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, वहां पर ऐसे ही लंच कर बुजुर्ग नेताओं पर पार्टी की बेहतरी के लिए मार्गदर्शन लेंगे और नाराज नेताओं को भी लंच टेबल पर मनाएंगे।

बाईक रैली में होंगे शामिल
वीडी शर्मा शाम को बमीठा भी जाएंगे। जहां पर वे विकास तीर्थ को लेकर बाईक रैली निकालेंगे। यह रैली झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे से होती हुई आईसलैण्ड सिसोर्ट में समाप्त होगी। इस रैली में शर्मा करीब दो घंटे तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *