देश

कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद? PM मोदी भी करते हैं प्रतीक दोशी पर आंख मूंदकर भरोसा

नई दिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को कर्नाटक में एक सादे समारोह में शादी संपन्न हुई। इसके गवाह ना तो सियासी दिग्गज बने और ना ही कोई वीवीआईपी गेस्ट। संतों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वित्त मंत्री की बेटी की शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी प्रतीक दोशी से हुई है। हिंदू विवाह रीति-रिवाजों का पालन करते हुए दोनों की शादी हुई। उडुपी अदामरू मठ के संत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में एक फीचर लेखक के रूप में काम करती हैं। वहीं, प्रतीक 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़े हुए हैं।

कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी?
1) दोशी गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम करते हैं। नरेंद्र मोदी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।

2) दोशी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल के स्नातक हैं। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एक शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।

3) पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, वह पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।

4) पीएम मोदी की "आंख और कान" के रूप में माने जाने वाले दोशी कथित तौर पर सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी करते हैं। वह पीएम मोदी को नौकरशाहों की नियुक्तियों को लेकर जरूरी इनपुट और फीडबैक देते हैं।

5) दोशी खुद को काफी लो प्रोफाइल रखते हैं। वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *