उड़ान 5.0 से बिलासपुर का नाम हटाने से नाराज समिति ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाली एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया(एएआई) ने केन्द्र सरकार की उड़ान 5.0 योजना से बिलासपुर का नाम हटा दिया है। जिससे नाराज हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के लोगों ने शुक्रवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव किया है, इसमें संशोधन करते हुए बिलासपुर का नाम जोड़े जाने की मांग की।