पायलेट प्रोजेक्ट में 8 जिलों में नवीन तकनीकों से 617 कि.मी. सड़क में होगा पेंच रिपेयर कार्य
भोपाल
लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन तकनीकों का पायलेट प्रोजेक्ट अन्तर्गत उपयोग कर सड़कों का पेंच रिपेयर कार्य कराया जायेगा। इसके लिये ग्वालियर, भोपाल और सागर परिक्षेत्र के चयनित 8 जिलों में 25.2 करोड़ की लागत से 617 किलोमीटर सड़कों पर पेंच रिपेयर कार्य कराया जायेगा।
सचिव लोक निर्माण आर.के. मेहरा ने बताया कि जेट पेंचर तकनीकी विकल्प में भोपाल एवं सीहोर जिले में 5.5 करोड़ रूपये की लागत से 185 किलोमीटर, वेलोसिटी पेंचर तकनीक से रायसेन, बुधनी, सागर (रहली) में 6.70 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर और इन्फ्रारेड तकनीक से मुरैना, दतिया, भिण्ड एवं ग्वालियर जिले में 6.3 करोड़ की लागत से 210 किलोमीटर सड़क का कार्य कराया जायेगा। मेहरा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चयनित जिलों में कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है।