छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश वित्त आयोग की संयुक्त बैठक हुई
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग की मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग तथा मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के साथ संवाद तथा बैठक हुई। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सरजियस मिंज तथा प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश राज्य वित्त आयोग की कार्यप्रणाली, विभागों की जानकारी साझा की। अध्यक्ष सरजियस मिंज बोले-इनसे मिली जानकारी उपयोगी, इंदौर मॉडल भी देखा। बैठक में सचिव सतीश पाण्डेय समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए।