खेल

रिकी पोंटिंग ने भारत की WTC फाइनल की तैयारियों पर उठाए सवाल, आईपीएल को लेकर कही ये बात

 नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने आइडल तैयारी नहीं थी। तेज गेंदबाजों को फेवर करती पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारत पर आईसीसी के एक और फाइनल में हार का खतरा मंडराने लगा है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी।
 
पोंटिंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। उनकी तैयारी शायद इस एक टेस्ट मैच के लिए आइडल नहीं थी। उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल में थे। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी वहां थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेला।' पोंटिंग ने कहा कि काफी कुछ इंडिविजुअल तैयारियों पर भी निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता (भारतीय बल्लेबाजों पर) आईपीएल का कितना प्रभाव रहा। अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि उन्होंने हर तरह के रन बनाए हैं। अगर आप रहाणे से पूछते तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता। तो यह दोनों तरह से काम करने वाला है।'

पोंटिंग ने कहा, 'मैंने आज सुबह शार्दुल के साथ बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें परेशानी महसूस हो रही थी। उन्होंने डेढ़ दिन में जितनी गेंदबाजी की पूरे आईपीएल में उन्हें उससे कम गेंदबाजी का मौका मिला था।'
 
पोंटिंग ने इस मौके पर अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें टीम से बाहर किये जाने पर हैरानी जतायी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मैंने लंच ब्रेक पर कहा था कि जब आप इस तरह खेल सकते हैं, तो आपको आश्चर्य होता है कि उसे टीम में क्यों नहीं चुना गया था। वह हमेशा से ही कलात्मक दिखने वाला खिलाड़ी रहा है। ऐसा खिलाड़ी जिसके पास अच्छा डिफेंस है। उसका रिकॉर्ड बताता है कि जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *