शिक्षा विभाग में ठेके पर रखे गए 8700 शिक्षकों को भगवंत मान
पंजाब
भगवंत मान पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में ठेके पर रखे गए 8700 शिक्षकों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया गया है। सरकार की ओर से इन शिक्षकों का वेतन निर्धारित किया गया है। यह वेतन निर्धारित कर वित्त विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा दिया गया है। इनमें शिक्षा प्रोवाइडरों का वेतन 9500 से बढ़ाकर 20,500 रुपए प्रति माह किया गया है। ई.टी.टी. और एन.टी.टी. अध्यापकों को 22 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा जबकि यह पहले 10,250 रुपए मिलता था। इसी तरह आई.ई. वालंटियरों की तनख्वा 5500 रुपए से बढ़ार 15 हजार रुपए कर दी गई है।