उत्तरप्रदेश

रेप पीड़िता के भाई पर छेड़छाड़ का केस, बलात्कार आरोपी ने मोहल्ले में मिठाई बांट मनाया जश्न

आगरा
आगरा में एक दुराचार पीड़िता का परिवार दहशत में है। रेप के मुकदमे के बाद पुलिस ने आरोपित को नहीं पकड़ा। समझौते का दबाव बनाया गया। समझौता नहीं हुआ तो पीड़िता के भाई के खिलाफ आरोपित की बहन ने छेड़छाड़ का मुकदमा लिखा दिया। आरोप है कि दुराचार के आरोपित का एक रिश्तेदार कमला नगर थाने में तैनात है। वह दुराचार के आरोपित के परिवार की मदद कर रहा है। इस कारण रेप पीड़िता और उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है और उनका कहना है कि उन्हें अभी भी रेप आरोपी से डर लग रहा है। परिवार दहशत में है।

कमला नगर निवासी युवती ने 21 मई को पड़ोसी युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा लिखाया था। मुकदमे में विवेक वर्मा उर्फ बंटी को नामजद किया गया था। पीड़िता ने पहले थाने में तहरीर दी थी। सुनवाई न होने पर उसने अधिकारियों से शिकायत की, उसके बाद मुकदमा लिखा गया था। पीड़िता दो बार अधिकारियों के समक्ष पेश हुई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। आरोपित घर से फरार है।
 
उसकी गिरफ्तारी तो हुई नहीं पीड़िता के भाई के खिलाफ कमला नगर थाने में ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हो गया। पीड़िता का कहना है कि शुरुआत में दुराचार की तहरीर देने पर कमलानगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने समझौते के प्रयास कराए थे।

मिठाई बांटने पर हुई जानकारी पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी ने गुरुवार को मोहल्ले में मिठाई बांटी थी। तब उन्हें पता चला कि उसके भाई के खिलाफ कमला नगर थाने में ही छेड़छाड़ का मुकदमा लिखाया गया है। इसलिए, मिठाई बांटी जा रही है। उन्होंने पीड़िता के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर जश्न मनाया और मोहल्ले में मिठाई बांटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *