खेल

कैमरन ग्रीन के विवादित कैच पर आया शुभमन गिल का रिएक्शन, अंपायर के फैसले से नाराज है सलामी बल्लेबाज

नई दिल्ली

आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे विराट कोहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़े हैं, जबकि भारत को फाइनल जीतकर इतिहास रचने के लिए 280 रन की जरूरत है यानी पांचवें और आखिरी दिन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलना तय है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। भारत की दूसरी पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के विवादित कैच ने सबका ध्यान खींचा और अब चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और अंपायर के फैसले पर असंतोष जाहिर किया है।

चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी। गिल ने 18 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे। ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है। पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है। भारत के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा, ''रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था। उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिए था। भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है।''
 
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में ग्रीन का कैच लेते हुए तस्वीर शेयर किया है और ताली बजाते हुए इमोजी शेयर किया है, जबकि ट्विटर पर उन्होंने ग्रीन की तस्वीर शेयर करते हुए कैच को जूम करने का सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *