सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 38 – 39 जमुआ मे 33 लाख की लागत से
*डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का निगम अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*
बैढ़न
नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के मुख्य अतिथि में वार्ड 38 व 39 जमुआ में 33 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया और वही वार्डवासियो मे ख़ुशी का माहौल है ।
वही बताते है कि सड़क मे कई जगहों पर गड्डे हो गये थे और वही जरूरत को देखते हुये वार्ड के पार्षद की माँग पर नगर निगम के अधिकारी ने संज्ञान मे लेते हुये आज मूर्तरूप दिया गया ।
*उक्त अवसर नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, 38 वार्ड पार्षद अनिल वैश्य, राजीव वार्ड 39 पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, वार्ड 19 पार्षद आशीष वैश्य, वार्ड 22 पार्षद संजय सिंह, वार्ड 29 पार्षद रामनरेश शाह, एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री अनुज सिंह, अशोक त्रिपाठी, ठेकेदार मेवालाल शाह, अरुण शाह, कमलेश शाह, देवेंद्र शाह सहित सैकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे ।*