भीषण आगजनी में किराना दुकान के साथ एक स्कार्पियो वाहन जलकर खाक हुई
नारायणपुर
जिले के बखरूपारा के एक किराना दुकान में सोमवार-मंगलवार की रात 1:30 बजे भीषण आग लग गई जिसमें दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं आग की लपटें बाहर खड़ी एक स्कार्पियो वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे स्कार्पियो वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
इससे कुछ दूसी पर खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आ गई जिसे बचा लिया गया। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस आग लगने के कारणों की विवेचना कर रही है।