मिक्सचर की चपेट में आए चार युवक, मौके पर ही हुई मौत, ट्रक सवार फरार
कोरबा
जिले में सड़क के किनारे बैठकर बात कर रहे चार लड़कों को ट्रक ने कुचल दिया। 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर ट्रक से कुचलकर नितेश कुमार पटेल (17), निर्मल सिंह टेकाम (16), यशवंत कुमार पटेल (17) और प्रकाश कुमार प्रजापति (17) की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, सोमवार देर रात चारों लड़के सड़क के किनारे बात कर रहे थे। इनमें से दो लड़के सड़क के किनारे नीचे बैठे थे और दो अन्य एक मोटरसाइकिल पर थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को वहां भेजा गया जिसने घायल युवक को अस्पताल भेजा लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दरअसल ये घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा की है। सोमवार की रात में चैतमा चौकी की क्षेत्र के बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर 2 नाबालिग बाइक से जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मिक्सचर मशीन ने बाइक को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे रील्स बना रहे दो अन्य बालकों को भी टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सहित सड़क किनारे खड़े चारो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे ।
मृतकों में अश्विन कुमार पटेल 17 वर्ष, निर्मल टेकाम 16 वर्ष, हितेश कुमार कैवर्त 17 वर्ष और आकाश प्रजापति 16 वर्ष शामिल है। चारों बालक कुम्हारपारा मोहल्ले के रहने वाले थे। वहीं मिक्सचर मशीन दिलीप बिल्डकाॅन की बताई जा रही है।
भीषण सड़क हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर रात में ही चक्काजाम कर दिया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी मिक्सचर मशीन चालक को गिरफतार कर मामले की जांच कर रही है।