ग्वालियरमध्य प्रदेश

वार्ड नंबर 1 में पीने के पानी की भारी परेशानी होने से अनु विभाग अधिकारी को दिया गया ज्ञापन

 टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले की नगर पंचायत जतारा में वार्ड क्रमांक एक में लगभग 3: बस पूर्व पीने के पानी की  पाइप लाइन खोदी गई थी लेकिन 3 वर्ष बीत जाने पर भी आज दिनांक तक पानी की पाइप लाइन सही तरीके से चालू नहीं हुई है बूंद बूंद पानी आ रहा है और आवेदक गढ़ बिल बराबर दे रहे हैं जिससे आवेदक गढ़ पीने की पानी की परेशानी को लेकर नगर परिषद जतारा सीएमओ को आवेदन भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तथा 181 पर कॉल लगाने पर नगर परिषद जतारा के कर्मचारियों द्वारा डरा धमका कर शिकायत कटवा देती हैं इसको लेकर वार्ड क्रमांक 1 मैं पानी की बहुत बड़ी किल्लत हो रही है महिलाओं एवं पुरुषों में आगोश है

इनका कहना है वार्ड क्रमांक 1 पार्षद सूर्या
हमारे वार्ड क्रमांक एक में 3 साल से पानी की बहुत कमी है इसके बारे में हमने नगर परिषद जतारा सीएमओ कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *