छत्तीसगढ़

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शक्ति नगर में उत्कल उत्सव

रायपुर

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शक्ति नगर में उत्कल उत्सव का बहुत ही शानदार आयोजन हुआ। जिसमे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को वरिष्ठ भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा ने उपस्थित विशाल जनसमुदाय को विस्तार से समझाया। लोगों को यह भी बताया कि सामाजिक समरसता के लिए भी केन्द्र सरकार काफी काम कर रही है। समाज के सम्मानित बुजुर्गो का शाल-श्रीफल से सम्मान किया,इस अवसर पर सम्बलपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। समाजिकजनों ने श्री मिश्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर समाज के बेनु पहलवान पूर्व पार्षद गोपाल सोना,पूर्व एल्डरमेन कमल हरपाल,जिला भाजपा के सह कार्यालय मंत्री अनिल बाघ,जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य संतोष हियाल,चरण साहू ,नंद कुमार साहू,गोपाल बाग और बड़ी संख्या में शक्ति नगर के सम्मानित महिलाएँ,बड़े बुजुर्ग,युवा साथियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सभी ने पुरंदर मिश्रा को  बधाई देते हुए हर कदम पर साथ चलने की बात कही। भविष्य मे और ऐसे सामाजिक आयोजन करने की बात बात सामने आई। 18 जून को रावण पुतला डा राजेंद्र नगर मे उत्कल उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *