अग्रवाल महिला मंडल ने किया छाछ वितरित
रायपुर
अग्रणी सामाजिक संस्था अग्रवाल महिला मंडल ने अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर के सामने तपती गर्मी को देखते हुए आने-जाने वाले 1500 से अधिक लोगों को छाछ का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका ने किया।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल व प्रचार प्रसार मंत्री प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को लू से बचने के लिए समय-समय पर छाछ का वितरण महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर के सामने 1500 से अधिक लोगों को गन्नारस, छाछ व नींबू पानी का वितरण किया गया। ठंडी ठंडी छाछ ग्रहण इस तपती गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली ।
इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल संरक्षिका मधु अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल, मार्गदर्शिका माया मुरारका, निर्मला अग्रवाल, राजबाला बंसल, मिथिलेश अग्रवाल, शशी अग्रवाल ( रामसागर पारा), विमला अग्रवाल, शशि पोद्दार, आरती गुप्ता, शशि अग्रवाल (मोवा), किरण गोयल, सीमा भगत, मनीषा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल व ,निधि सरावगी शामिल थी।