भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिए समान रूप से सक्रिय : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान से यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक एरिक सॉल्हेम ने की भेंट

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिए समान रूप से सक्रिय है। पर्यावरण-संरक्षण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के साथ ही ग्रीन एनर्जी के लिए भी कार्य-योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने सौजन्य भेंट के लिए आए यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक एरिक सॉल्हेम से यह बात कही।

मुख्यमंत्री चौहान से निवास कार्यालय समत्व में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल, कोलकाता थंडर बोल्टस के चेयरमैन पवन कुमार पाटोदिय, लाइफ कोच एवं दादासाहेब फालके अवॉर्डी सुआशना धानुका ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए क्रियान्वित कार्यक्रमों तथा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने “सेवन हेबिट्स फॉर ट्वीटिंग फॉर चेंज-मास्टरिंग ट्वीटर स्किल्स टू एम्पॉवर द यूथ ऑफ इंडिया” का विमोचन भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *