उत्तरप्रदेश

अयोध्या में ससुराल आए युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को लगाया गले

अयोध्या

अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के बघेड़ी गांव के समीप गुरुवार की भोर आम की पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतरवाकर उसकी पहचान कराई।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष गुलाम रसूल ने बताया कि युवक की पहचान बृजेश गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम ग्राम रतनपुर थाना बाबा बाजार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि मृतक की बघेड़ी गांव में ही ससुराल है। जहां बुधवार की रात्रि आया था। गुरुवार की भोर उसने गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल में स्वयं के गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *