मायाराम सुरजन हॉल में 18 को सजेगी एआर रहमान के गीतों की महफिल
रायपुर
स्व. रमन पांडिया के जन्मदिवस के अवसर पर 18 जून को मायाराम सुरजन हॉल में तू मेरी अधूरी… कार्यक्रम के माध्यम से विश्व विख्यात संगीतकार व आस्कर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय ए.आर. रहमान के गीतों की महफिल सजेगी।
उल्लेखनीय हैं कि स्व. रमन पांडिया की अधूरी ख्वाहिश जो अपने परिवार एवं साथी कलाकारों एवं मित्रो के साथ आयोजन करना चाहते थे किसी कारण वश नहीं कर पाएं और हम सब का साथ छोड़ गए। इस रुके कार्यक्रम को उनके परिवार, मित्रो व साथी कलाकारों के साथ 18 जून को तू मेरी अधूरी …. कार्यक्रम के तहत आर.के.एम. फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के साथ मिलकर एआर रहमान के गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
इस दौरान प्रसन्ना पांडिया, मो.मिन्हाज (मज्जू ), दिलीप रचदानी, वेणु गोपाल, दिलीप नामपल्लिवार, नंदू सोनी, मो.शकील, उमेश तांडी, शेखर राजपूत, मो. इमरान, राजू बंसल, सुरेश दसवानी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, दुर्गेश पुल्ली, चिंतल राव, प्रदीप साहू, अभय कुमार गणोरकर, पिंकी रामटेके, वंदना दीप, संगीता निषाद, लक्ष्मी व शाहिदा खान एआर रहमान के गीतों की प्रस्तुति करेंगे।