1.33 करोड़ के हीरे और सोने का जेवर लेकर नहीं किया भुगतान,आरोपी गिरफ्तार
रायपुर
दिल्ली व रायपुर के दो कारोबारियों के बीच हीरे व सोने के जेवरों की खरीदी बिक्री के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को संतोष सोनी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसलिए कि आरोपी ने दिल्ली के किसी सराफा कारोबारी से 1.33 करोड़ के हीरे और सोने के जेवरों का सेट खरीदा था,लेकिन भुगतान नहीं किया,बिक्री करने वाले ने कई बार रिमाइंड कर चुका था आखिर पुलिस की शरण लेनी पड़ी और कारोबारी गिरफ्तार हो गया।
मामले को लेकर रायपुर के सराफा बाजार में इस बात लेकर चर्चा होते रही कि आखिर संतोष सोनी है कौन? उसका न तो रायपुर में कोई दुकान है और न ही एसोसिएशन का पंजीकृत सदस्य। जैसे कि जानकारी मिली है पुलिस ने सत्तीबाजार में रहना बताया है। बाहर से आकर ऐसे कथित लोग गलत तरीके से लेन देन करते हैं और नाम खराब होता रायपुर सराफा बाजार का। सदरबाजार के सराफा कारोबार से इनका कोई लेना देना नहीं है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।