IND vs WI: अपनी तरफ से टीम में वापसी करने को तैयार संजू सैमसन! अब क्या बनेगा भारत की जीत
नयी दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले साल 2011 विश्व कप में भारत ने अपने सरजमीं पर विश्व कप का खिताब जीत में सफल रही थी। भारतीय टीम के लिए एक बार फिर अपने घर पर यह ट्रॉफी अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।
सैमसन की वापसी हो सकती है
12 जुलाई से शाकाहारी के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट मैच खेल रही है। इसके बाद आस्ट्रेलिया और टी-20 सीरीज भी खेली जाएंगी। ऑस्ट्रेलियन और टी-20 की टीम में संजू सैमसन की टीम वापसी करने वाली है। सिक्किम में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन इससे पहले भी भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई और टी-20 में अपना योगदान दे चुके हैं। वर्ल्ड कप से बाहर थे सैमसन: पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला था। लेकिन इससे पहले वह लगातार ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। बड़े टूर्नामेंट के आते ही सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन अब भारतीय संग्राहक कुछ निश्चित निर्णय ले सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन को इस साल ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप के लिए भी मौका दिया जा सकता है।