खेल

विराट रन बनाने के मामले में बाबर से भी पिछड़े, बाकी भारतीय बल्लेबाजों का भी बुरा हाल

नईदिल्ली

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का आईसीसी खिताब जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया था. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी खिताब हासिल किया था. फाइनल मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सत्र (2021-23) की समाप्ति हो गई.

देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. कोहली ने 17 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी डब्ल्यूटीसी के पिछले सीजन में कुल 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 928 रन स्कोर किए. इस दौरान कोहली और पुजारा का औसत क्रमशः 32.13 और 32 का रहा, जो ऋषभ पंत (12 मैचों में 43.40 के औसत से 868 रन), कप्तान रोहित शर्मा (11 मैचों में 42.11 के औसत से 758 रन) और रवींद्र जडेजा (13 मैचों में 36.04 की औसत से 721 रन) की तुलना में कम रहा.

विराट कोहली अपने देश की ओर से WTC के दूसरे सीजन में भले ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे, लेकिन ओवरऑल वह टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाए. कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 17वां स्थान हासिल किया. आपको बता दें कि WTC के दूसरे सीजन में में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर पर रहे.

जो रूट ने 22 मैचों में 53.19 के शानदार एवरेज से 1915 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा दूसरे (1621 रन) और मार्नस लाबुशेन (1576) तीसरे नंबर पर रहे. पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने 1527 रनों के साथ चौथा स्थान हासिल किया. लिटन दास (1024) और दिनेश चांदीमल (958) जैसे प्लेयर्स भी कोहली से रन बनाने के मामले में आगे रहे.

WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज):
विराट कोहली- 17 मैच 932 रन, 32.13 औसत, एक शतक और तीन फिफ्टी
चेतेश्वर पुजारा- 17 रन 928, 32.00 औसत, एक शतक और छह फिफ्टी
ऋषभ पंत- 12 मैच 868 रन, 43.40 औसत, दो शतक और पांच फिफ्टी
रोहित शर्मा- 11 मैच 758 रन, 42.11 औसत, दो शतक और दो फिफ्टी
रवींद्र जडेजा- 13 मैच 721 रन, 36.04 औसत, दो शतक और तीन अर्धशतक

 

WTC 2021-23 के स्टार परफॉर्मर्स:
सर्वाधिक रन: जो रूट (1915 रन)
सर्वाधिक विकेट: नाथन लायन (88 विकेट)
उच्चतम स्कोर: टॉम लैथम बनाम बांग्लादेश (252)
एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी: एजाज पटेल बनाम भारत (10/119)
सर्वाधिक छक्के: बेन स्टोक्स (28 छक्के)
एक पारी में सर्वाधिक पांच विकेट: नाथन लायन (5 बार)
सबसे ज्यादा शिकार: एलेक्स केरी (कैच: 66, स्टम्पिंग: 2)
सर्वाधिक कैच: स्टीव स्मिथ (34 कैच)

अब टीम इंडिया को करना है वेस्टइंडीज का दौरा

फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग एक महीने का रेस्ट मिला है. टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *