सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ढेर कर दिए पाकिस्तान से आए 5 आतंकी; दो घंटे चला एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को सुबह ही शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के अडिशनल डीजीपी ने बताया कि ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और यहां किसी बड़े हमले की फिराक में थे। एनकाउंटर के बाद भी सर्च अभियान चल रहा है ताकि कोई और आतंकवादी यदि बचा हो तो उसे पकड़ा जा सके। इस साल कश्मीर में घुसपैठ का यह अब तक सबसे बड़ा प्रयास था, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।