हैदरी मस्जिद के मुतवल्ली बनने पर हैदर अली को प्रमाण पत्र सौंपा गया
रायपुर
हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया अशना असरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली निर्वाचित होने पर बुधवार को जनाब हैदर अली को वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं अधिवक्ता श्री फैजल रिजवी, वक्फ बोर्ड के सदस्य श्री रेयाज हुसैन गुढि?ाड़ी, न्यायालय वक्फ अधिकरण के सदस्य श्री हामिद हुसैन, सीरत कमेटी के अध्यक्ष श्री हाजी अनवर रिजवी, अधिवक्ता श्री समीर जावेद ने मगरिब की नमाज के बाद हैदरी मस्जिद में अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री ताहिर हैदरी और एडहाक कमेटी के सदस्य श्री शौकत अली, श्री दुर्रुल हसन, श्री हसन जावेद, श्री सिकंदर अली, श्री अकबर अली, श्री जुल्फिकार अली, श्री मो. इरतेजा सहित अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने श्री हैदर अली को मुबारकबाद दी।
हैदरी मस्जिद के चुनाव में वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त संयोजक सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री शोएब अहमद खान, उप पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सैय्यद नसीम अख्तर, उप पुलिस अधीक्षक एसीबी श्री फरहान कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री ताहिर हैदरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।